Business

नागौर में तोरण से पहले दूल्हे को लेकर 4 किमी भागी घोड़ी, बारातियों में कार-बाइक से किया पीछा

 


नागौर में तोरण से पहले दूल्हे को लेकर 4 किमी भागी घोड़ी, बारातियों में कार-बाइक से किया पीछा



राजस्थान के नागौर जिले में विवाह के दौरान के अनोखा वाक्या देखने को मिला। जहां पर शादी के लिए बारात आई और दूल्हे की तोरण भरने की तैयारी चल रही थी। दूल्हा घोड़ी पर सवार था तभी अचानक बच्चे ने पटाखा फोड़ दिया। जिसके कारण घोड़ी पटाखे की आवाज से डर कर वहां से भाग गई। जिसके कारण देखते ही देखते अफरातफरी मच गया।



इतना ही नहीं दूल्हे को घोड़ी 4 किलोमीटर तक भागकर ले गई। घोड़ी वहां पर भी नही रूखी जिसके कारण बारातियों के घोड़ी का कार और बाइक से पीछा किया तब जा कर घोड़ी रुकी।




जिस दौरान दूल्हे को लेकर भागती घोड़ी की घटना घटी उस समय वहां पर मौजूद महमानों ने इस वाक्य को अपने मोबाइल के कैमरा में कैद कर लिया। जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। अब सोशल मीडिया पर दूल्हे को लेकर भागती घोड़ी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ