Business

प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय राजस्थान का दौरा, जानिए इसके पीछे की वजह

प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय राजस्थान का दौरा, जानिए इसके पीछे की वजह


बुधवार से राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे। माखन अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अजमेर संभाग के 5 जिलों के नेताओं से मुलाकात करके फीडबैक लेंगे।


प्रभारी अजय माकन बुधवार को अजमेर का दौरा करेंगे और अजमेर की एक होटल मेरवाड़ा में कांग्रेस के नेताओं से मिलकर फीडबैक लेंगे। इस फीबबैक कार्यक्रम में पहले अजमेर शहर के नेताओं 11 बजे मिलेंगे। वहीं 12 बजे अजमेर देहात में नेताओं से फीडबैक लेंगे और 12:45 बजे भीलवाड़ा जिले के नेताओं से मिलकर उनकी फीडबैक जानेंगे। इसके साथ ही नागौर जिले के नेताओं से 3:00 बजे मुलाकात करेंगे और 4:00 बजे टोंक के नेताओं से फीडबैक ली जाएगी।

बुधवार को 1 दिन अजमेर संभाग का दौरा करने के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर लौट आएंगे। अपने दूसरे दिवसीय दौरे के दौरान अजय माकन गुरुवार को जयपुर संभाग के नेताओं ने फीडबैक जानेंगे।

गुरुवार को अजय माकन की फीडबैक इस प्रकार रहेगी - 10:15 बजे जयपुर पहुंचेगे,11:00 जयपुर शहर, 12:00 बजे जयपुर देहात, 12:45 अलवर, 3:00 झुंझुनूं और 4:00 बजे सीकर के नेताओं से मुलाकात करेंगे और उनकी फीडबैक जानेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ