Business

Aashram Season 3 Release Kab Hoga? Bobby Deol Aashram Season 3


डॉयरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) की वेब सीरीज आश्रम (web series aashram) के पहले और दूसरे भाग को mx player पर रिलीज़ किया गया जिस दर्शकों ने खूब प्यार दिया। आश्रम वेब सीरीज का निर्माण प्रकाश झा ने किया और इस सीरीज में बाबा निराला (baba nirala) के किरदार में बॉबी देओल है। बॉबी देओल ने इस वेब सीरीज में बहुत की अच्छी एक्टिंग करके दिखा दिया है की वो कोई भी किरदार बखूबी से निभा सकते है।


आश्रम का तीसरा पार्ट कब रिलीज होगा? Aashram Season 3 Release Date

जिन लोगों ने आश्रम का पहला और दूसरा भाग देख लिया है उन लोगों को अब आश्रम का पार्ट 3 (aashram part 3) का बसब्री से इंतजार गई। हालांकि इस वेब सीरीज को लेकर काफी लोगों ने आपत्ति जताई है वही कुछ दिन पहले आश्रम के सेट पर लोगों ने हमला भी किया और प्रकाश झा के मुंह पर सहाही भी फंकी और एक्टर बॉबी देओल के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में मामला भी दर्ज करवाया गया।


बॉबी देओल की आश्रम (bobby deol aashram) की सूटिंग अयोध्या में हो रही है। अब आप को बता दे की प्रकाश झा अपने इस पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम का तीसरा भाग जल्दी रिलीज करने वाले है। सूत्रों के अनुसार आश्रम का तीसरा पार्ट मार्च 2022 तक एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ