Business

कोरोना की नई गाइडलाइन राजस्थान में फिर से खुलेंगे स्कूल

 


राजस्थान की गहलोत सरकार corona की new guidelines की तैयारी कर रही है। जिसके अंदर फिर से छूट दी जा सकती है। पूरे राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में फिलहाल बंद स्कूलों को 31 जनवरी या फिर 1 फरवरी से वापस खोलने ( rajasthan school reopen) पर निर्णय लिया जाता सकता है। आप को बताते चलें की अभी राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में 30 जनवरी तक 12वी तक की स्कूल बंद है। ( rajasthan school news today )



गृह विभाग ने corona new guideline का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और इसे मुख्यमंत्री की मजूरी के लिया भेज दिया गया है। अब सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी मिलने के बाद नई गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।



आप को बता दे की नई गाइडलाइन की ड्राफ्ट में 10वी से 12वी तक के स्कूल खोलने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही संडे कर्फ्यू हटाने का फैसला में मुख्यमंत्री ले सकते हैं। अभी केवल शहरों में संडे कर्फ्यू जारी है ग्रामीण क्षेत्रों में पिछली गाइडलाईन में इस हटा दिया गया था। इसके अलावा नई गाइडलाइन में बाजार खोलने का समय भी बढ़ाया जा सकता है। अभी रात 8 बजे तक बाजार खोलने का प्रावधान गाइडलाइन में दिया गया है।


बिना वैक्सीन वालों के लिए पाबंदिया


राजस्थान की गहलोत सरकार ने 31 जनवरी तक सब को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया है। 1 फरवरी से वैक्सीन नहीं लगवाई है उनके लिए पाबंदियां बढ़ने पर भी विचार कर रही है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई उनके लिए सार्वजनिक स्थानों, और बाजारों में जाने पर रोक लगाई जा सकती है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं से भी वंचित रखा जा सकता है। वही संभावना तो ऐसी भी जताई जा रही है की बिना वैक्सीन वालों के लिए सरकार अलग से गाइडलाइन जारी कर सकती है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ