google.com, pub-1531983779939577, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बलाया सरपंच ने टैक्टर रेस में अव्वल आने वाले को किया सम्मानित!

Business

बलाया सरपंच ने टैक्टर रेस में अव्वल आने वाले को किया सम्मानित!

 




नागौर। देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए मूंडवा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बलाया में भी 26 जनवरी के अवसर पर किसानों के समर्थन में बलाया सरपंच प्रतिनिधि पुखराज काला ने नेतृत्व में टैक्टर परेड निकली गई। यह टैक्टर की परेड बलाया से लेकर नागौर तक निकली गई।



किसानों के समर्थन में निकली गई टैक्टर परेड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को सरपंच प्रतिनिधि पुखराज काला ने साफा पहनाकर सम्मानित किया और पुरस्कृत किया गया। पुखराज काला ने ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राजूराम फिरोड़ा को 21 सौ रुपए का इनाम दिया वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निम्बाराम काला को 11 सौ रुपए का इनाम घोषित और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रवि काला को भी 11 सौ रुपए का इनाम दिया तथा सभी का साफा पहनाकर कर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ