प्रकाश झा (prakash jha) के डायरेक्शन बनी वेब सीरीज आश्रम (web series ashram) जिसको 28 अगस्त 2020 ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर (mx player) पर रिलीज किया गया है। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग खूब सारा प्यार दे रहे है जिसकी वजह से एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड नंबर वन पर बनी हुई है। जिसने भी इस वेब सीरीज को देखा है वो तारीफ किए बिना नहीं रहे सकता है। आप को बता दू की प्रकाश झा (Prakash Jha) की इस वेब सीरीज में बाबा निराला (Baba Nirala) के किरदार में बॉबी देओल (Bobby Deol) है और यह वेब सीरीज राम रहीम (Ram Rahim) पर बनाई गई है।
आश्रम वेब सीरीज का सीजन वन (ashram web series season 1) सब लोगों ने देख लिया है और अब सब लोग इसका पार्ट टू देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। सोशल मीडिया पर भी लोग काफी ज्यादा सर्च कर रहे हैं की बॉबी देओल (bobby deol) का वेब सीरीज आश्रम का सीजन टू (ashram web series season 2) कब रिलीज़ होगा?
आश्रम सीजन टू (Aashram Season 2) के बारे में मकर्स का कहना है की आश्रम का पार्ट वन (Aashram Part 1) का टेलीकास्ट पूरी तरह से नहीं किया गया है। और अभी पार्ट वन ट्रेंड कर रहा है, यानी अभी चल रहा है। हालांकि इस वेब सीरीज का पार्ट टू (Aashram Part 2) बनकर तैयार है। अब खबर आ रही है की इस वेब सीरीज के सीजन टू को तीन महीने के अंदर अंदर रिलीज़ किया जाएगा। और भी इस वेब सीरीज को लेकर खबर आएगी तो हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।
2 टिप्पणियाँ
Correct date bataiye kab aaega
जवाब देंहटाएं11 नवंबर को
हटाएं