Business

Pm Modi के भाषण में डिसलाइक्स से डरी bjp ने किया बंद



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज 4 सितंबर 2020 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया। आपको बता दें कि हैदराबाद की सरदार वल्लभभाई नेशनल पटेल पुलिस एकेडमी का 'dikshant parade event' था। इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। और इस पूरे कार्यक्रम का भारतीय जनता पार्टी के (BJP) यूट्यूब चैनल पर टेलीकास्ट किया गया। एड्रेस के शुरू होने से पहले ही लाइव टेलीकास्ट का प्राइमरी लगा दिया गया था। और इंतजार था 11:00 बजने का।


जैसे ही बीजेपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव टेलीकास्ट का प्राइमर सेट किया। वैसे ही उन पर लाइक नहीं बल्कि भर भर के डिसलाइक आना शुरू हो गया। 11:00 बजने से पहले यानी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोलने से पहले जब हमने जाकर उनके चैनल पर चेक किया तब 66 हजार डिसलाइक ओर 4.8 हजार लाइक बीजेपी के इस लाइव टेलीकास्ट प्राइमर पर था। तो आप सोच सकते हो की केवल और केवल 4.8 हजार लाइक्स और 66 हजार डिसलाइक क्या कुछ बताता है। यह लाइक ओर डिसलाइक तब के थे जब पीएम ने बोलना तक शुरू नहीं किया। इसके साथ ही इस चैनल पर इस लाइव टेलीकास्ट प्राइमर में कॉमेंट बॉक्स भी ऑन था वहां पर भी लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे थे।
इस टेलीकास्ट प्राइमर के नीचे कमेंट बॉक्स में लोग सरकारी नौकरियों की परीक्षा जॉइनिंग में हो रही देरी को लेकर सरकार पर निशाना खड़ा कर रहे थे। बहुत सारे लोग कमेंट बॉक्स में 'मैं भी बेरोजगार हूं' लिख रहे थे। कमेंट बॉक्स में 'NEET' एग्जाम का भी खूब विरोध किया जा रहा था।


शायद डिसलाइक का खेल बीजेपी को अच्छा नहीं लगा हो इसलिए जैसे ही 11:00 बजे इवेंट शुरू हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलना शुरू किया वैसे ही लाइक ओर डिसलाइक का ऑप्शन इस चैनल से बंद कर दिया गया। और इसके साथ-साथ कॉमेंट बॉक्स भी बंद कर दिया गया। प्रधानमंत्री बोलने शुरू हुए और थोड़ी देर बाद में फिर बीजेपी ने लाइक ओर डिसलाइक चेक करने के लिए वापस से इस ऑक्शन को ऑन किया। जब हमने फिर से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जाकर देखा था तब वीडियो पर डिसलाइक का आंकड़ा 88 हजार पहुंच चुका था वही लाइक का आंकड़ा महज 11 हजार था।
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के यूट्यूब चैनल भी कंफ्यूजन में है इसलिए कभी तो लाइक और डिसलाइक की ऑप्शन ऑन करता है, और कभी फिर से यहां पर डिसलाइक ज्यादा दिखने के कारण ऑफ कर देता है।


आपको बता दें कि यह ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हो और लाइक की बदौलत डिसलाइक करना ज्यादा पहुंचा हो। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम शुरू किया तब भी यह कार्यक्रम बीजेपी के ऑफिशियल चैनल पर टेलीकास्ट किया गया था। प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम वाले वीडियो पर अभी तक 1.1 मिलियन यानी 11 लाख डिसलाइक है जबकि 399 हजार लाइक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ