जयपुर/ नागौर. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करके हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने चुनाव लड़ा और नागौर से सीट निकालने में कामयाब हुए। तब से बेनीवाल केंद्र सरकार की महिमा करते हुए नहीं थक रहे थे लेकिन राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे की आलोचना भी जमकर कर रहे थे।
केंद्र सरकार की महिमा करने वाले सांसद महोदय अभी केंद्र की मोदी सरकार से नाराज है। इसके पीछे का कारण है की उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताकर उन्हें लोकसभा क सत्र के अंदर नहीं जाने दिया गया। आपको बता दें कि लोकसभा में ICMR द्वारा बेनीवाल का करवाया गया कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई।
उसके बाद में हनुमान बेनीवाल ने खुद से एक बार फिर अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। इसी मुद्दे पर हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि वह कई बार कोरोना का टेस्ट करवा चुके हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है लेकिन आईसीएमआर में उनकी रिपोर्ट को पॉजिटिव बताया गया है। जिसके बाद में फिर से हनुमान बेनीवाल ने अपने खून का टेस्ट करवाया जिसमें वह सामान्य पाए गए हैं।
फिर से हनुमान बेनीवाल की करोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि लोकसभा का सत्र चल रहा है। लोकसभा के इस सत्र में मैं देश के गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखना चाहता था। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ