google.com, pub-1531983779939577, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Rajasthan Vidhan Sabha Up Chunav कांग्रेस-बीजेपी के बाद RLP के उम्मीदवार कौन?

Business

Rajasthan Vidhan Sabha Up Chunav कांग्रेस-बीजेपी के बाद RLP के उम्मीदवार कौन?

 


राजस्थान में 17 अप्रैल को 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। दूसरी तरफ राष्ट्रिय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी उपचुनाव में अपने प्रत्याक्षी उतारे की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक उन्होंने उम्मीदवार नहीं उतरे है।



बीजेपी ने सहाड़ा विधानसभा (Sahada Vidhansabha) से डॉ. रतनलाल जाट ( Dr. Ratanlala Jat) को टिकट दिया है। वही रतनलाल जाट के सामने कांग्रेस (Congress) के स्व विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी (Gayatri Devi) को टिकट देकर सहानुभूति का कार्ड खेला है। 


सुजानगढ़ (Sujangarh) से दोनो की पार्टियों के मेघवाल कार्ड खेला। यहां से बीजेपी (Bjp) ने खेमाराम मेघवाल (Khemaram Meghwal) को अपना उम्मीदवार बनाया और कांग्रेस ने स्व मास्टर भंवरलाल मेघवाल के बेटे मनोज कुमार मेघवाल (Manoj Kumar Meghwal) को उतारा है।


राजसमंद (Rajsamand) से बीजेपी ने स्व विधायक किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी (Dipti Mahashvri) को मैदान में उतारा। दीप्ति माहेश्वरी के सामने कांग्रेस ने तनसुख बोहरा (Tansukh Bohra) को अपना उम्मीदवार बनाया। 



दोनों प्रमुख पार्टियों के टिकट घोषित होने के बाल अब RLP के कार्यकर्ताओं को बेसब्री से इंतजार है की हनुमान बेनीवाल अपने पत्ते कब खोलेंगे। 


मिली जानकारी के मुताबिक अब हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आज या कल तक इन तीनों उपचुनाव वाली विधान सभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।


आप को बता दे की 30 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख है और इसी तारीख को कांग्रेस और बीजेपी के अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे। 


इन तीनों विधान सभा सीटों पर 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और इनका परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ