नगरपालिका चुनाव में नागौर जिले की एकमात्र सीट है मूंडवा जहां पर हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कब्जा जमाया है। मुंडवा नगरपालिका से आरएलपी की अल्का कंदोई चेयरमैन बनी है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से अल्का के विजय होने पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा ही - नागौर जिले की मुंडवा नगरपालिका से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से श्रीमती अल्का कंदोई को चैयरमैन बनने पर हार्दिक बधाई ! इस अवसर पर सभी पार्टी परिवार के सदस्यों व मुंडवा शहर की जनता व चुनाव में सहयोग करने वाली पूरी टीम को भी मेरी तरफ से धन्यवाद व बधाई प्रेषित करता हूं !
मुंडवा से अल्का कंदोई के जीत हासिल करने पर विजय जुलूस निकाला गया जिसमे आरएलपी के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल भी मौजुद रहे।
विधायक नारायण बेनीवाल ने अल्का कंदोई को बधाई देते हुए लिखा कि - राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की श्रीमती अल्का जी कंदोई को मूंडवा (नागौर) नगरपालिका की चैयरपर्सन निर्वाचित होने पर असीम हार्दिक बधाई!जनसेवा पथ पर उज्ज्वल भविष्य हेतु अनन्त मङ्गलकामनाएं!! मूंडवा की जनता जनार्दन,समस्त स्नेही सदस्यों एवं समर्थकों का दिल की गहराइयों से आभार! सादर अभिनन्दन!!!💐
आप को बता दे कि मूंडवा में कांग्रेस और रालोपा को 11 - 11 वार्डों में जीत हासिल हुई थी जबकि बीजेपी को 2 और निर्दलीय ने 1 वार्ड में जीत हासिल की। मुंडवा के 25 पार्षदों ने चेयरमैन पद के लिए वोट डाले जिसमे कांग्रेस को 11 वोट मिले जबकि आरएलपी ने 14 लेकर जीत हासिल की। इसे यह साफ हो गया कि बीजेपी और निर्दलीय दोनों का समर्थन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिला।
आप को बता दे कि इस चुनाव में कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन घनश्याम सदावत खुद पार्षद का चुनाव भी हार गए थे।
0 टिप्पणियाँ