Business

कुचेरा में कांग्रेस के तेजपाल मिर्धा बने निर्विरोध अध्यक्ष

 




नागौर। कुचेरा नगरपालिका का चुनाव को लेकर आज अध्यक्ष पद के नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस के तेजपाल मिर्धा (tejpal mirdha) निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र चौधरी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान निश्चित समय में केवल एक ही नामांकन दाखिल होने के कारण कुचेरा के वार्ड नंबर 21 से विजय हुए कांग्रेस के तेजपाल मिर्धा को अध्यक्ष चुना गया।



आप को बता दे की कुचेरा नगरपालिका के 25 वार्डों में हुए चुनाव में तेजपाल मिर्धा ने नेतृत्व में कांग्रेस ने 22 वार्डों के एकतरफा जीत हासिल की। वहीं तीन वार्डों पर निर्दलीयों ने चुनाव जीता। कुचेरा में बीजेपी और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ