Business

How To Download Pan Card | पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

 


नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले है की how to download pan card.

दोस्तों आज के टाइम में पण कार्ड हम सुब के लिए एक जरुरी दस्तावेज है जिसकी जरुरत हम लोगों को हमेशा पड़ती रहती है. इसलिए आप भी चाहते है की आप अपना ओरिजनल pan card गुम न हो जाएये इसलिए डुप्लीकेट pan card download करके अपने पास रखे. तो अगर आप भी अपना pan card download करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर आराम से pan card download कर सकते है. इसके अलावा आप को इस पोस्ट से समझे में नहीं आता है तो मैं इसके बारे में विडियो भी बनाया है जिसका लिक इस पोस्ट के निचे मिल जायेगा तो आप विडियो को देख कर भी अपना pan card download कर सकते है.


Pan Card Download करने के लिए सबसे पहले आप को इनकी ऑफिसियल website पर विजिट करना होगा जिसका लिंक आप को पोस्ट के निचे मिल जायेगा.Website पर Visit करने के बाद में आप थोडा निचे स्क्रोल करोगे तो आप को Our Services मिल जाएगी यहाँ पर आप को pan card से जुडी काफी साडी सर्विसेज देखने को मिल जाएगी तो आप को सबसे पहले PAN Card Services पर क्लिक करना है. तो आप के सामने एक न्य पेज ओपन हो जायेगा.




यहाँ पर आप को pan card की सभी सर्विसेज मिल जाती है. जैसे की PAN Card for Indian Citizen/NR, PAN Card for Foreign Citizen, Change/Correction in PAN Card और Download e-PAN


आप को यहाँ पर डाउनलोड इ पैन कार्ड पर क्लिक करना है. Pan Card Service पर click करने पर आप के सामने एक new page open हो जायेगा pan service portal


Pan card services portel में आप को अपना pan card number डालना है और इसके नीचे date of birth में आप का dob इंटर करना है और फिर नीचे GSTIN NUMBER डालने के लिए बोला जाएगा तो आप के पास gstin number है तो आप यहां पर जीस्टीन नंबर डाल सकते है अगर आप के पास gst नही है तो आप को इस box को खाली छोड़ देना है और नीचे कैप्चा डालकर submit पर क्लिक करना है।



आप के सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहां पर आप को अपना कांटेस्ट नंबर वेरिफाई करने के लिए बोला जाएगा तो आप को यहां पर कैपचा भरकर उसे नीचे दिया गया बॉक्स को टिक कर देना है और get otp पर क्लिक करना है। अब आप के pan card से link mobile number पर एक otp code भेजा जाएगा उस कोड को आप को यहां पर डालना है और सबमिट पर क्लिक करना है उसके बाद में आप के सामने download pan card का ओक्सन आ जायेगा जहां पर क्लिक करके आप pan card download कर सकते हैं।



Pan Card Download Official Website Link - https://www.utiitsl.com/



How To Download Pan Card Video 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ