Business

खरनाल के किसानों के लिए हनुमान बेनीवाल पड़े इस कंपनी के पीछे हाथ धो कर | For the farmers of Kharanal, Hanuman Beniwal, washed his hand behind this company.

Hanuman beniwal news, HanumanBeniwal, Hanuman Beniwal in kharnal, veer tejaji, today news Hanuman baniwal, Hanuman beniwal aaj ki news, हनुमान बेनीवाल की खबरें, हनुमान बेनीवाल आज की न्यूज़, हनुमान बेनीवाल का समाचार, mla Khinwsar, vidhayk Hanuman Beniwal,
Hanuman Beniwal 


निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को नागौर जिले के वीर तेजाजी की जन्म भूमि खरनाल गांव में प्रतिनिधि मंडल द्वारा मूंग की फसल पर स्प्रे करने की कीटनाशक दवाई से किसानों के खेतों में फसल जलने के मामले में खरनाल के किसानों द्वारा अवगत करवाया गये मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नागौर कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मोबाइल पर बात कर किसानों के इस मामले से अवगत करायाव.

आपको बता दें कि खरनाल के किसानों वे प्रतिनिधिमंडल ने नागौर हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचकर अवगत करवाया इसके बाद विधायक बेनीवाल ने इस मामले को आगे बढ़ाया

किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों का कीटनाशक यूपीएल कंपनी की आइरिस दवाई का प्रयोग करने के कारण 12 खेतों के फसल नष्ट हो गई जिससे किसान हतोत्साहित हो गए है



फिलहाल कंपनी के प्रतिनिधियों ने ₹100 के स्टांप पेपर पर यह सारी बातें लिखी और स्वीकार की. इसके अलावा खरनाल पहुंचकर कृषि विभाग सहायक कृषि अधिकारी P मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तथा परीक्षण करके लिखित में अवगत करवाया कि उन किसानों के खेतों में लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा फसल जलकर खत्म हो चुकी है

इस बात को स्थानीय पटवारी ने भी लिखित में देखकर प्रमाणित मान लिया है
इस वक्त खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जो भी किसान प्रतिनिधि मंडल की मांग है उनके अनुसार इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही साथ किसानों को संपूर्ण क्षतिपूर्ति कंपनी से जल्दी से जल्दी करवाई जाए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ