Hanuman Beniwal |
निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को नागौर जिले के वीर तेजाजी की जन्म भूमि खरनाल गांव में प्रतिनिधि मंडल द्वारा मूंग की फसल पर स्प्रे करने की कीटनाशक दवाई से किसानों के खेतों में फसल जलने के मामले में खरनाल के किसानों द्वारा अवगत करवाया गये मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नागौर कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मोबाइल पर बात कर किसानों के इस मामले से अवगत करायाव.
आपको बता दें कि खरनाल के किसानों वे प्रतिनिधिमंडल ने नागौर हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचकर अवगत करवाया इसके बाद विधायक बेनीवाल ने इस मामले को आगे बढ़ाया
किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों का कीटनाशक यूपीएल कंपनी की आइरिस दवाई का प्रयोग करने के कारण 12 खेतों के फसल नष्ट हो गई जिससे किसान हतोत्साहित हो गए है
फिलहाल कंपनी के प्रतिनिधियों ने ₹100 के स्टांप पेपर पर यह सारी बातें लिखी और स्वीकार की. इसके अलावा खरनाल पहुंचकर कृषि विभाग सहायक कृषि अधिकारी P मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तथा परीक्षण करके लिखित में अवगत करवाया कि उन किसानों के खेतों में लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा फसल जलकर खत्म हो चुकी है
इस बात को स्थानीय पटवारी ने भी लिखित में देखकर प्रमाणित मान लिया है
इस वक्त खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जो भी किसान प्रतिनिधि मंडल की मांग है उनके अनुसार इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही साथ किसानों को संपूर्ण क्षतिपूर्ति कंपनी से जल्दी से जल्दी करवाई जाए
0 टिप्पणियाँ