Business

अविनाश पाण्डे का बड़ा बयान - लालचंद कटारिया को बताया गद्दार | Avinash Pandey big statement - told to Lalchand Kataria

lalchand Kataria News, Ashok Gehlot news, Abhinash pandya news, political news, rajasthan assembly election, next cm rajasthan, today news rajasthan, Hindi news, today news in hindi,
Abhinash Pandya & Lalchand Kataria 

पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने तथा प्रदेश का नेता बनाने का पक्ष लेने के बाद पार्टी के अंदर सियासी भूचाल आ गया है

इस बात पर सचिन पायलट के चाहने वाले काफी नाराज दिख रहे हैं और इस पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे  ने भी चुप्पी नहीं सादी उन्होंने भी इस चीज को गलत बताया है अविनाश पांडे ने कहा कि ऐसा बयान देने वाला चाहे कोई भी नेता हो पार्टी के साथ धोखा कर रहा है यह एक तरह की गद्दारी है  


यह बात पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए  उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करने वाले नेता पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है अविनाश पांडेय ने तो यहां तक भी कह दिया कि यह किसी साजिश से दिया हुआ बयान है पांडे ने कहा कि कटारिया का यह बयान गैरजिम्मेदारीता को दर्शाता है अविनाश पांडेय ने लालचंद कटारिया के इस बयान पर कहा की कांग्रेस पार्टी इस पर कार्रवाई करेगी

आपको बता दें कि कटारिया ने सचिन पायलट के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने पर अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की पेशकश की इतना ही नहीं कटारिया ने कहा कि अगर राजस्थान की कमान अशोक गहलोत को नहीं सौंपी गई तो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत कर भी हार सकती है


राजस्थान का चुनाव नजदीक आते ही लालचंद कटारिया ने ऐसा बड़ा बयान देकर पार्टी के अंदर ही एक जंग खड़ी कर दी है कांग्रेस पार्टी सूत्रों के अनुसार ऐसा बयान करने पर सचिन पायलट के गुठ वाले लोग काफी गुस्से में है और ऐसा बयान गलत भी बता रहे हैं जानकारी के लिए आप को बता दें और आपको मालूम भी होगा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच गुटबाजी तो जगजाहिर है

जबकि कांग्रेस पार्टी पहले भी दावा कर चुकी है कि राजस्थान में इस बार का चुनाव सामूहिक रुप से लड़ा जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ