Business

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने क्या बोला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने क्या बोला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री मोदी के बारे में | What did Congress leader Rameshwar Dudi say about Chief Minister Vasundhara Raje and Prime Minister Modi?
Rameshwar Dudi



कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल डूडी ने शनिवार को बीकानेर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की डूडी ने कहा कि 30 एकड़ जमीन के अंदर यूनिवर्सिटी जो है हम  चाहते हैं कि 5 साल के लिए वह जगह कम नहीं पडे डूडी ने कहा कि आपने देखा होगा मैं इस इलाका का सांसद था उस वक्त हमने मल्टीप्लेयर यूनिवर्सिटी खोली थी
उसके लिए हमने साडे 13 सौ को बीघा जमीन का अलॉटमेंट किया था यह जमीन आगामी 50 साल तक हम नहीं पड़ सकती

आज राजस्थान यूनिवर्सिटी है और जो पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी बनी थी आज उनकी जगह कम पड़ रही है लेकिन वहां पर 50 - 60  साल निकल चुके हैं अब सरकार ने यह 30 एकड़ जमीन की है वह 10 साल से कम समय में यहां जगह कम पड़ जाएगी
इसलिए सरकार को यहां पर कम से कम 500 बीघा जमीन का अलॉटमेंट करना चाहिए था

मुख्यमंत्री कर रही है हवाई यात्रा
प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए रामेश्वर लाल डूडी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में घूम रही है धरातल पर आई नहीं एयरपोर्ट से सीधा नागणेचा मंदिर जाती है मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर में केवल और केवल लिए हवाई दौरा था मुख्यमंत्री को जनता वह गरीब परिवार से कोई लेना-देना नहीं था इनके सिर्फ जनता की कमाई का करोड़ों रुपए खर्च किया गया


रामेश्वर डूडी ने तेज बारिश के कारण भरा पानी के बारे में भी कहा उन्होंने कहा कि आज भी यहां पानी भरा है CM राजे यहां आई कुछ नहीं बोली दूसरे और प्रशासन को कोई डर नहीं है

रामेश्वर डूडी ने कहा कि बीकानेर के लिए हम लड़ रहे हैं यहां की जनता लड़ रही है उनको आप बैठे कर मना नहीं कर सकते जिसके बारे में सरकार ने कोई समाधान करने का नहीं सोचा


जयपुर रैली को बताया फजूल खर्चा
इतना ही नहीं डूडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को भी फजूल खर्चा बताया है
उन्होंने कहा कि अभी प्रधानमंत्री जी का दौरा था जयपुर के अंदर इसको सरकारी प्रोग्राम बना दिया गया था करीब 7 हजार बसों का किराया दिया गया कलेक्टर से लेकर नीचे तक के सभी अधिकारियों को पाबंद किया गया था कि आप को जबरदस्ती जनता को लाना पड़े तो जनता को जबरदस्ती लेकर आओ लेकिन कुछ भी करके वहां पर भीड़ इकट्ठी करनी है और ना कुछ कहा रैली में  सिर्फ TV स्क्रीन पर दिखा दिया गया
इसलिए प्रधानमंत्री जी  जयपुर की रैली मैं लाकर जनता का समय बर्बाद किया और हज़ारो का रूपया बर्बाद किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ