नागौर लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पिछले करीब डेढ़ महीने से इंतजार कर रहे नागौर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का अब इंतजार खत्म होने वाला है।
राजस्थान की सुपर हॉट सीट नागौर में मुख्य मुकाबला भाजपा की ज्योति मिर्धा और इंडी घटबन्धन के हनुमान बेनिवाल के बीच में है। नागौर लोकसभा सीट की मतगणना बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय और मड़ी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में हो रही है। सुबह 8 बजे में मतगणना प्रारंभ है और सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना होगी उसके बाद evm मत्शीन से वोटों की गिनती की जाएगी। नागौर लोकसभा सीट पर इस बार कुल 9 प्रत्याक्षी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है लेकिन यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा की ज्योति मिर्धा और इंडी घठबंधनाए के आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल के बीच में बताया जा रहा है।
नागौर लोकसभा सीट पर 153 राऊंड में काउंटिंग होगी।
अभी तोड़ी देर में नागौर लोकसभा सीट का रुझान सामने आने वाला है और दोपहर 3 से 4 बजे तक तस्वीर बिलकुल साफ हो जाएगी की नागौर का अगला सांसद कौन होगा। नागौर लोकसभा सीट की पल पल की अपडेट जानते रहने के लिए अभी हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर के बेल आइकन जरूर दबाइए।
nagaur election result 2024 live
nagaur loksabha chunav results live
nagaur loksabha election result live
nagaur loksabha parinam live
jyoti mirdha news today
jyoti mirdha result live
hanuman beniwal news today
hanuman beniwal results live
Richpal Mirdha on hanuman beniwal
jyoti mirdha on hanuman beniwal
jyoti mirdha win loksabha election 2024
नागौर लोकसभा परिणाम
नागौर लोकसभा चुनाव रिजल्ट
नागौर लोकसभा चुनाव परिणाम
ज्योती मिर्धा नागौर रिजल्ट
हनुमान बेनिवा
ल नागौर परिणाम
0 टिप्पणियाँ