नागौर लोकसभा सीट को लेकर फलोदी सट्टा बाजार में बड़ा उलटफेर
राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान हुआ था अब सब को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। राजस्थान समेत देश की सभी सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आयेगा।
आज साम 6 बजे तक Exit Poll भी आ जायेगा लेकिन उसे पहले राजस्थान के बहुत चर्चित फलोदी का सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। राजस्थान की नागौर समेत सभी 25 सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार का नया भाव सामने आ चुका है।
फलोदी सट्टा बाजार की माने तो इस बार भाजपा (BJP) को राजस्थान में झटका लगने वाला है तो कांग्रेस (Congress) के लिए खुशखबरी निकलकर आई है। सट्टा बाजार के आज के भाव के अनुसार 19 से 20 सीटों पर बीजेपी को जीत मिल सकती है तो बाड़मेर, झुंझुनू, चुरू और दौसा सीट पर कांग्रेस जीत रही है।
वही फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार टोंक और नागौर लोकसभा चुनाव पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है l। हालांकि नागौर लोकसभा सीट पर भाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है जहां पर फलोदी सट्टा बाजार ने अचानक से ज्योति मिर्धा का भाव गिरा दिया है तो हनुमान बेनिवाल का भाव चढ़ा दिया है। सट्टा बाजार के अनुसार जिसका भाव कम रहते है उसकी जीत होती है।
नागौर लोकसभा सीट पर फलोदी सट्टा बाजार का आज का भाव ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) का 60 से 70 पैसे चल रहा है तो हनुमान बेनिवाल (hanuman beniwal) का भाव 1.25 रुपए है।
2 टिप्पणियाँ
Jyoti Mirdha Jindabad
जवाब देंहटाएंJit jyoti Mirdha ki hoti screenshot lelo abhi
जवाब देंहटाएं