Business

Paytm से LPG Cylinder Booking पर मिल रहा है 3 हजार का कैशबैक!

 


रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों और घटती सब्सिडी से आज सब लोग परेशान है। इसे में Paytm आप के लिए लेकर आया है सबसे बड़ा cashback offer जिसमें अगर आप पेटीएम से LPG Cylinder Book करते है तो आप को भी मिल सकता है 3 हजार रुपए तक का कैशबैक। Paytm का यह cashback offer तीनों ही गैस की कंपनियां HP, BharatGas और Indane पर है। इसे में आप भी अगर पेटीएम से ऑनलाइन एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करते है तो आप भी इस ऑफर के तहत कैशबैक पा सकते है।



कैसे करे बुकिंग

LPG Cylinder Booking के लिए आप को सबसे पहले अपने Paytm App को ओपन करना है।


Paytm के home page पर आप को रिचार्ज एंड बिल पेमेंट्स लिखा हुआ दिखाई देगा।

इस सेक्शन में आप को book gas cylinder पर क्लिक करना है।

Book gas cylinder पर click करने के बाद में यहां पर आप को gas prouder चुनकर कंज्यूमर नंबर और डीलर कोड , LGP ID या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा।

इसके बाद प्रोसेस बटन पर click करके पेमेंट करना है और आप को पेटीएम के कैशबैक ऑफर का फायदा मिल जायेगा। 


आप को बता दे की आप इस प्रकार 3 गैस सिलेंडर बुकिंग करवाकर 3000 रुपए तक का कैशबैक जीत सकते है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ