Business

How To Check Muster Roll In Nrega

 


नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को बताया जाएगा की आप Mahatma Gandhi National Rural Employment में आप अपना Muster Roll Kaise चेक कर सकते है।



How To Check Muster Roll In Nrega

महात्मा गांधी नरेगा योजना में आप को अपना मस्टर रोल देखने के लिए सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://mnregaweb2.nic.in/netnrega/homestciti.aspx?state_code=27&state_name=RAJASTHAN पर जाना है।



उसके बाद में थोड़ा नीचे जाना है। वहां पर आप को पारदर्शिता और जवाबदेही लिखा हुआ मिल जायेगा जिसमें आप को तीन ऑप्शन मिलेगा Job Card, Muster Roll और Work. तो यहां पर आप को मस्टर रोल पर क्लिक करना है। Muster Roll पर click करने पर आप के सामने नया पेज खुल जायेगा।



यहां पर आप को Financial Year, District, Block And Panchayat में सभी भर देना है और Proceed पर क्लिक करें।



उसके बाद में issued muster roll पर क्लिक करे।

नीचे दिए गए सेलेक्ट पर जा कर अपना गांव के चल रहे कार्य पर click करे। 



फिर इसके पास में date पर क्लिक करके और आप के सामने आप के गांव में चल रहे कार्य में किस किस का नाम है आप के सामने आ जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ