Business

वल्लभ नगर और धारियाबाद विधानसभा उपचुनाव का परिणाम!


 वल्लभ नगर विधनसभा उपचुनाव (Vallabhnagar Vidhansabha By-Election) में इसबार कांग्रेस की प्रीति शक्तावत (Preeti Shaktawat) भारतीय जनता पार्टी के मोहन झाला (Mohan Jhala) जनता सेना से रणधीर सिंह भींडर (Randhir Singh Bindar) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से बीजेपी के बागी उदयलाल डांगी (Udailal Dangi) सहित 9 उम्मीदवारों ने चुनाव लडा। वही धरियावद (Dhariyawad Vidhansabha By-Election) से भी कांग्रेस के नगराज मीना (Nagraj Meena) बीजेपी के खेतसिंह मीना (Khetsing Meena) समेत नौ उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया। धारियाबाद में कांग्रेस (Congress) के नगराज मीना और बीजेपी (Bjp) के खेतसिंह मीना को निर्दलीय थावरचंद (Thawarchand Damor) टक्कर दे रहे है।



वल्लभ नगर में कांग्रेस ने सहानुभूति के लिए पूर्व विधायक स्वर्गीय गजेंद्र सिंह शक्तावत (Gajendra Singh Shaktawat) की पत्नी को टिकट दिया ताकि जनता की सहानुभूति उनको मिल सके और कही ने कही वल्लभ नगर में सहानुभूति का फैक्टर भी काम कर गया है। वही कांग्रेस के लिए दूसरा प्लस पॉइन यह भी है की यहां से महिला प्रत्याक्षी को मैदान में उतारा है। 


वही बीजेपी से उम्मीदवार नहीं बनाया जाने के बाद उदयलाल डांगी ने पार्टी से बगावत करते हुए हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) से हाथ मिलाया और बोतल के निशान पर मैदान में उतरे है। बीजेपी ने वल्लभ नगर से मोहन झाला पर दाव खेला है जिनको टक्कर देने के लिए जनता सेना (Janta Sena) के रणधीर भींडर भी मैदान में है।


बात करे विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly By-election) धारियाबाद की तो यहां पर बीजेपी ने गौतम लाल मीणा (Gautam Lal Meena) के परिवार में टिकट नहीं दिया है जिसके कारण भाजपा सहानुभूति हासिल करने में कम सक्षम होती हुई दिखाई दे रही है। धारियाबाद में बीजेपी के खेतसिंह मीणा के सामने कांग्रेस ने नगराज मीणा को मैदान में उतारा है। वही कांग्रेस और बीजेपी का समीकरण बिगड़ने के लिए निर्दलीय थावरचंद ने भी जी जान से मेहनत की है। 


अब दोनों ही सीटों वल्लभ नगर और धारियाबाद के रिजल्ट (Rajasthan By Election Result) पर पूरे राजस्थान की निगाह टिकी हुई है की इस उपचुनाव में कौनसी पार्टी के उम्मीदवार जयपुर तक पहुंचने में कामयाब होता है। दोनों सीटों के उपचुनाव के रिजल्ट का इंतजार करने वालों की इंतजार की घड़ियां थोड़ी देर में खत्म होने वाली है। आप को बता दे की मतगणना शुरू हो चुकी है लगभग 12 से 1 बजे तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। 
(Vallabh Nagar By Election Result) Dhariyawad By Election Result)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ