Business

मंत्री अशोक चांदना का वीडियो वायरल - नेतागिरी करने वाला में एक ही आदमी हूं

अशोक चांदना वायरल वीडियो, अशोक चांदना न्यूज



राजस्थान में अब सियासी उठापटक पूरी तरह खत्म हो गई है। एक अब विधायक और मंत्री अपने अपने क्षेत्रों का रुख कर रहे है। राज्य सरकार में मंत्री अशोक चांदना भी अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंडोली नैनवा में जन सुनवाई करने पहुंच। जहां पहुंचते ही लोगों की जनसुनवाई की अर्जियों का ढेर लगा हुआ था।


मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) की जनसुनवाई के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चांदना बोलते हुए सुनाई दे रहे है कि यहां नेतागिरी एक ही आदमी करेगा वो में हूं और दूसरा कोई करेगा तो में बता दूंगा। वायरल वीडियो में यह भी बोला गया है कि जो पटवारी काम नहीं कर रहे है उन्हें बाड़मेर का रास्ता दिखाएं।

दरसअल खेल-युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना का इस तरह अफसरों को धमकाने का यह पहला वीडियो नहीं है इसे पहले भी फरवरी में चांदना और डिस्कॉम एक्सईएन के बीच विवाद का कथित ऑडियो वायरल हुए था और फिर विवाद ज्यादा बढ़ जाने के कारण अशोक चांदना पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।

Ashok Chadna Viral Video, Ashok Chandna Video Viral

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ