Business

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने तीसरे मोर्चे की पार्टी की घोषणा को लेकर किया बड़ा ऐलान

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने तीसरे मोर्चे की पार्टी की घोषणा को लेकर किया बड़ा ऐलान

बीकानेर |   निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल कल किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे उसी बीच उन्होंने बीकानेर में  एक प्रेस वार्ता रखी उसमें विधायक हनुमान बेनीवाल ने जयपुर हुकार रैली के बाद में पार्टी की घोषणा करने की बात कही 
hanuman beniwal bikaner, hanuman beniwal news,
hanuman-beniwal-bikaner

भाजपा भ्रष्ट सरकार हैं

आगे हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा की जो सरकार है वह सबसे भ्रष्ट सरकार है कल एक बार सुनने में आई थी के वासुदेव देवनानी को उनके ही ऑफिस में उनके ही बीजेपी नेता ने थप्पड़ मार दी इससे ज्यादा तो भ्रष्टाचार नहीं होगा कि एक मंत्री ने उनके काम नहीं करने पर सिद्ध थप्पड़ मार दे यह देख कर सामने आता है कि भाजपा भ्रष्ट सरकार है और वह शिक्षकों का तबादला को लेकर रिश्वत लेते हैं इसी के चलते उनके मनमर्जी के तबादले नहीं होने पर दोनों नेता आपस में भिड़ गए
इनसे पहले भी इनकी घर पर पिटाई हुई थी और इनसे पहले भी काफी बार इन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे
यही भाजपा सरकार का आंतरिक चेहरा है जो कि राजस्थान में खुली भ्रष्टाचार की दुकान चल रही है
और अब खुलेआम सड़क पर मंत्री एक दूसरे को पीटने लगे और थोड़े दिन बाद में देखना किए mla की पिटाई भी कोई मंत्री है MLA खुलेआम होगी

मिशन 2018 पूरा करेंगे

आगे हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमने जो 2018 में शंका बीड़ा उठाया है वह सब लोग सतीश कॉम मिलकर पूरा करेंगे तब जाकर एक शुद्ध राजस्थान होगा तब जाकर भ्रष्टाचार का नाम और निशान मिट जाएगा कोई आपसे खुलेआम रिश्वत नहीं मांगेगा किसानों को फायदा मिलेगा उनको प्रश्नों का अच्छा भाव मिलेगा सब सुखी रहेंगे अभी तो आपको पता है किसान आत्महत्या कर रहे हैं उनको मनचाहे भाव नहीं मिल रहे हैं इसके चलते राजस्थान में काफी किसानों ने अपनी खेती छोड़ दी है किसान खेती नहीं करेंगे तो खाने के लिए ध्यान कहां से लाएंगे इसीलिए हम और हमारा 2018 कमीशन में यह सब मुद्दे हैं टोल मुक्त राजस्थान हो किसानों का ऋण माफ हो जो भी बाकी बाकी सारे हैं इसी को लेकर हमने यह 2018 का मोर्चा खोला है जो कि सबको साथ में मिलकर पूरा करना है

जल्द करेंगे पार्टी की घोषणा

हमने नागौर बीकानेर बाड़मेर में भारी रैलियां की उनमें इतनी भीड़ हुई कि लोग पैर देने की जगह नहीं थी उसे देखते हुए सीकर में रैली थी और सीकर में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हुई वहां कोई किसी का हाथ नहीं था केवल मैं और मेरे किसान थे किसानों ने अपना दम दिखाया मेरे पर विश्वास करके आगे आए और मुझे आगे बढ़ने का हौसला दिया इसी को देखते हुए अब जयपुर में रैली करेंगे उसके बाद में अगर जनता कहेगी मांडू की जनता ने कह दिया घोषणा कर दो नई पार्टी की तो उसी टाइम में तीसरे मोर्चे की घोषणा कर दूंगा

मेरा और कांग्रेस का रहेगा टक्कर

मीडिया मीडिया ने हनुमान बेनीवाल से पूछा कि आप बीजेपी के जीतने पर शपथ ग्रहण में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कौन बीजेपी उसका नाम मेरे सामने मत लो और BJP कभी शपथ करण करने के लायक भी नहीं रहेगी क्योंकि BJP को मैंने आपको पहले ही बता दिया दो या तीन से अधिक सीटें मिलने वाली नहीं है तो यह तो आप भूल ही जाओगे BJP राजस्थान में आएंगी वह अपनी दुकान अब जनता बंद करेंगे क्योंकि जनता को पता है भ्रष्टाचार हो रहा है और आगे आपको मैं बता दूंगी जो भी थोड़ी बहुत टक्कर रहेगी मेरी और कांग्रेस की रहेगी BJP का तो कई नाम और निशान भी नहीं रहेगा

अशोक गहलोत पर बरसे बेनीवाल

बेनीवाल ने का गांधीवादी सिद्धांत पर चलने वाले और गांधीवादी की बातें करने वाले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो कि सरकारी बंगला ले बैठे हैं उन्हें खाली क्यों नहीं करते सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई आदेश नहीं होता सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दे दिया उन्हें बंगला खाली करने का लेकिन वह बंगला खाली नहीं कर रहे हैं वसुंधरा का भी बांग्ला जल्दी खाली होने वाला है क्योंकि उसके अंदर भी करोड़ों का घोटाला हो चुका है

यह बात बेनीवाल किसी शादी समारोह में जाते समय बीच में बीकानेर में प्रेस वार्ता में रुके वहां पर कई और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और जल्दी ही जयपुर में किसान हुकार महारैली करेंगे और वहां पर भी तीसरा मोर्चा यानी नई पार्टी राजस्थान में घोषणा करेंगे साथ ही उन्होंने कहा किरोड़ी लाल मीणा के जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा है फिर भी मैं कोशिश करूंगा किरोड़ी लाल मीणा को वापस लाने को क्योंकि उनका बीजेपी में अब मन नहीं लग रहा 
घनश्याम तिवारी ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दिया यह हमारे लिए खुशी की बात है और उनके लिए भी क्योंकि वह पर उनके चुंगल में फंसे हुए काफी परेशान थे और मैंने Facebook पर भी उन्होंने बधाई दी लेकिन उन्होंने थोड़ी देर कर दी आने में फिर भी देर आए दुरुस्त आए हम तिवारी जी को भी हमारे साथ जुड़ने के लिए मना रहे हैं अगर जुड़ गए तो अच्छी बात है मेरी तिवारी से अभी कोई बातचीत तो नहीं हुई है 2 महीने पहले बातचीत हुई थी और अब बात करूंगा अभी बीजेपी के छोड़ने के चलते वह थोड़ा बहुत बिजी हैं इसीलिए फोन पर बात नहीं हुई

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ