मारवाड़ के नागौर जिले में हुई मानसून की मेहरबानी, लगातार दो दिन से बारिश है पानी ही पानी
नागौर !
राजस्थान में बुधवार को मौसम के एंट्री करने के बाद काफी जिलों में अभी तक मानसून का दौर चल रहा है और जोरदार बारिश हो रही है
राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार से एंट्री की मानसून 3 दिन से इंदर राजा की मेहरबानी हुई
गुरुवार से 2 दिन से वही बारिश है जिले में काफी जगह अच्छा खासा पानी बरसा
Nagaur Rain Photo |
हालांकि बारिश नागौर के कई गांव में तेज तो कई गांवों में सामान्य बारिश रही जबकि मौसम विभाग का कहना है और किसानों का भी मानना है बीज बुवाई कितनी बारिश हो चुकी है बारिश होने से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे खिले से दिख रहे हैं
जिले में पहली बारिश इतनी तेज रही थी खेतों में पानी इतना हो गया और तो और लोगों ने अपनी छत पर पाइप लगाकर पीने के पानी के लिए टांके भी भर लिए जब की नाडा नाडिया भी पानी से भर गई है नागौर जिले के डेगाना मूंडवा मेड़ता खींवसर धारणावास लालावास नागड़ी खरनाल आदि गांव में जोरदार बारिश हुई |
वही डेगाना के राजोद ग्राम पंचायत में गांव के बीचोबीच स्कूल के मेन द्वार पर ज्यादा पानी एकता होने से स्कूली बच्चों का आना जाना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है
नागौर जिले में सबसे ज्यादा 38 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है वही सबसे कम बारिश 10 mm रिकॉर्ड की गई
जिले में आज सुबह ( शनिवार) सुबह 8:00 बजे रिकॉर्ड की गई बारिश के अनुसार नागौर जिले में 33 MM ख्योंसर तहसील में 19 MM मूंडवा में 14 MM जायल में 19 mm रिया में 10 mm डीडवाना में 28 MM डेगाना में 13 MM लाडनू में 9 mm मकराना में 13 MM परबतसर में 17 MM वहीं आवा में 38 mm और कुचामन में 31 MM बारिश रिकॉर्ड की गई
खेती करने के लिए तैयार हुए किसान
मांसल होते ही जिले भर के किसानों ने खरीब की फसल की बुवाई के लिए सज धज के तैयार हो चुके हैं अपना ट्रैक्टर हल तभी आदि को तैयार करके खेत जोतने के लिए तैयार हुए हालांकि कई गांवों में अभी तक खेतों में पानी भरा रहने के कारण किसान बीज की खरीदारी में जुटे हुए हैं
1 जिलों के सभी तहसीलों में खाद बीज की दुकान पर बीज लेने की भीड़ लगी है उधर पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टरों के लिए डीजल खरीदने के भी भीड़ नजर आई
और कहां पर जगह किसान खेत जोतते हुए नजर आए
0 टिप्पणियाँ