हमले से घायल उमेश माली ने हनुमान बेनीवाल से की मुलाकात
नागौर.
नागौर जिले में स्थित परबतसर कस्बे में बस स्टैंड पर उमेश माली नामांक आदमी पर 8 जून को जानलेवा हमला हुआ इस मामले में उमेश तथा बाकी माली समाज ने शनिवार 23 जून को निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के आवास पर उनसे मिलने तथा ज्ञापन सौंपने पहुंचे
माली समाज ने ज्ञापन सौंपकर हमलावरों को जल्दी से जल्दी पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाने की मांग की
पीडित उमेश माली ने हनुमान बेनीवाल को बताया कि घटना के घट जाने के बाद उसी स्थान पर रहनेे वाले सर्व समाज के लोगों ने पुलिस की कार्यशैैली को लेकर रोष है |
Hanuman Beniwal with Umesh Mali |
इसकी मेन वजह है कि बदमाशों ने तलवार से जानलेवा हमला करने के बाद पुलिस मामला धारा 323 ही दर्ज की उमेश माली तथा साथ में आए सर्व समाज के लोगों ने बताया कि जिस तलवार सेे हमला हुआ है उस तलवार को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है
साथ ही गवाहों को राजीनामे का प्रयास भी लगातार कर रहे हैं
पीड़ित समाज की बात को गौर से सुनने के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल ने पुलिस महानिदेशक नागौर एसीपी परिस देशमुख और मकराना वृताधिकारी से मोबाइल से बात कर पीड़ित पक्ष के द्वारा दिया गया ज्ञापन से अवगत करवाया 27तथा इस प्रकरण को गंभीरता से लेने और जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की .
कार्रवाई नहीं हुई तो परबतसर थाने का घेराव
साथी विधायक बेनीवाल ने ज्ञापन देते हुए क्या किया कर इस प्रकरण में जल्दी से जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो परबतसर थाने का घेराव किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ