आज हनुमान बेनीवाल में जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता
जोधपुर.हनुमान बेनीवाल ने कहा हमें जितना जनता का विश्वास बीकानेर बाड़मेर सीकर शेखावाटी मैं मिला है उसके बाद में और भी हम मिशन 2018 को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं अगर यह मजबूर हो गया तो BJP और कांग्रेस की दुकान परमानेंट बंद होने वाली है
हनुमान बेनीवाल प्रेस वार्ता जोधपुर |
मिशन 2018 के खास मुद्दा
बेनीवाल ने कहा हमारा मिशन 2018 पूरा करना का मतलब है टोल मुक्त राजस्थान हो किसानों का पूरा कर्जा माफ हो मुफ्त में बिजली दी जाए
स्वामीनाथन की रिपोर्ट राजस्थान में लागू हो
4 लाख खाली पदों को भरना है और ₹10000 बेरोजगारी भत्ता जनता को मिले और मजबूत लोकपाल राजस्थान के अंदर बने
प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था बिगड़ी
जोधपुर प्रेसवार्ता में बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल नेता कि 20 साल में राजस्थान में जो कानून व्यवस्था बिगड़ी है कांग्रेस BJP कांग्रेस BJP आकर वह खत्म हो क्योंकि आप सुनते हो कभी दलितों को पीटना कभी बलात्कार ऐसा कभी राजस्थान में सुनते नहीं थे जो आज हो रहा है यही हमारा खास मौका है और अभी तो वसुंधरा चली जाएगी तो क्या होगा अगर कांग्रेस की 160 सीटो से आ गई तो भी यह दुकान तो ऐसे ही चलनी है इसीलिए हम चाहते हैं हमारा 2018 मिशन मजबूत हो अभी तो हमें जयपुर में 15 - 20 लाख लोगों को और इक्कटा करना है और इन सभी मुद्दों पर डिस्कशन होगा और उसी टाइम हम राजस्थान में तीसरे मोर्चे की घोषणा करेंगे
Hanuman Beniwal Press Varta In Jodhpur |
मंत्रियों का सरेआम झगड़ा
आगे बात करते हुए बेनीवाल ने का अभी आपने देखा होगा कैसे मंत्री का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है अब यह भ्रष्टाचार ऑफिस से निकल कर बाहर रोड पर आकर जगड रहा है जोकि मास्टर तबादला है इसके लिए और ऐसे नेता और मंत्रियों पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए और यह पहला आरोप है जो आपने देखा होगा सीधा सीएमओ के ऑफिस से कनेक्ट है चाहे वह ट्रांसफर हो बजरी घोटाला सब कुछ जो है CM के ऑफिस से हो रहा है
सरकार ने जातिवादी जहर गोला
आप देख रहे हो जो भी एनकाउंटर हुए हैं उनमें सीधा CM और मंत्रियों का हाथ है और जो राजस्थान में जातिवाद का जहर गोला है वह सब का जिम्मेदार केवल और केवल वसुंधरा जी के हैं पहले कोई भी नेता जातिवाद से वोट नहीं मांगते थे जो आज हो रहा है आप सबको पता है वसुंधरा ने शुरुआत की थी जिस जाति में जाति है उस जाति के बन जाती है और ऐसे ही करके जातिवाद शुरू हुआ था
इन सब को मिटाने के लिए अब तीसरा मोर्चा बनाना जरूरी हो गया था इसीलिए हम रात और दिन एक करके दौड़ रहे हैं और हमारा मोर्चा सफल करके वापस से जातिवादी को मिटाना है और एक अच्छा राजस्थान वापस किसानों को देना है
0 टिप्पणियाँ