गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा एमबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर 1 नवंबर को आंदोलन करने की चेतावनी के बाद दौसा कलेक्टर पियूष समारिया और एसपी मनोज अग्रवाल पूरी तरह से अलर्ट हो गए है।
कलेक्टर एसपी सिकंदरा पहुंचे, जहां उन्होंने गुर्जर समाज के प्रमुख पंच पटलों के साथ संवाद किया। उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा की उनके द्वारा रखी गई मांगों को लेकर सरकार पूरी तरह चिंतित हैं। और आरक्षण को लेकर समाधान करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने उनकी तीनों मांगे कल ही पूरी कर दी है और गुर्जरों कि अन्य मांगों पर मंथन चल रहा है। ऐसे में किसी तरह का संशय गुर्जर समाज के लोगों को नहीं होना चाइए।
वहीं उन्होंने कहा कि आंदोलन किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। लोकतंत्र में अपनी मांग रखने का अधिकार सबको है। लेकिन उस समय कानून व्यवस्था चौपट नहीं होनी चाहिए और अन्य किसी लोगों को आंदोलन से असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस दौरान गुर्जर समाज के पंच पटेलों ने कलेक्टर और एसपी को भरोसा दिलाया कि गुर्जर समाज भी नहीं चाहता है कि कानून व्यवस्था चौपट हो और उनके आंदोलन से किसी भी जन को असुविधा हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
कलेक्टर पीयूष समारिया ने दौसा जिले में एक नंबर रात्रि तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने गुर्जर समाज के लोगों को बताया कि आंदोलन होने से काफी सारी अव्यवस्था फैलती है। और इस वक्त कोरोना चल रहा है इसकी वजह से भी ज्यादा लोग इकट्ठे होने से कोरोना वायरस फैलने का डर बना रहता है। ऐसे में गुर्जर समाज के लोगों को एक बार फिर से विचार विमर्श करना चाहिए।
साथ ही जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने से व्यापारिक और सरकारी कामकाज ठप है। दूसरी ओर ऑनलाइन बच्चों की होने वाली पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में कलेक्टर व एसपी ने गुर्जर समाज के लोगों से पुरजोर अपील की है कि इलाके के लोगों का ध्यान रखते हुए कानून व्यवस्था कायम रखें। जिले के अंदर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
0 टिप्पणियाँ