Rain warning in 16 districts of Rajasthan! |
राजसथान में एक बार फिर से मानसून शुरू हो गया है। आज राजस्थान के 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।
मौसम मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के 16 जिले जिसमें बारिश का अनुमान लगाया गया है वो है - 1. अजमेर 2. अलवर 3. बांसवाड़ा 4. भरतपुर 5. भीलवाड़ा 6. चित्तौड़गढ़ 7. धौलपुर 8. डूंगरपुर 9. कोटा 10. झालावाड़ 11. प्रतापगढ़ 12. करौली 13. राजसमंद 14. सिरोही 15. सवाईमाधोपुर 16 उदयपुर इन जिलों में मेघगर्जन के साथ अच्छी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।
आप को बता दे कि मौसम विभाग ने सोमवार को अगले दो तीन दिन दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कई इलाकों में कहीं हलकी तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर के जिलों में माध्यम से तेज बारिश का आसार जताया है।
कम दवाब का क्षेत्र बनने से 15 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक बीकानेर तथा जोधपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ हलकी से माध्यम बारिश हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ