Business

डूडी की पायलट से मुलाकात का सियासी मायने?



कल यानी 1 सितंबर को सचिन से रामेश्वर डूडी ने मुलाकात की। डूडी और पायलट की लंबी राजनीतिक मुलाकात की। रामेश्वर डूडी और सचिन पायलट की मुलाकात की चर्चा सियासी गलियारों में खूब हो रही है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में सियासी उठा पटक के बीच इन दोनों की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही हैं। आप को बता दें की राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन की जयपुर में मीटिंग होने के बाद इन दोनों ने मुलाकात की है। काफी देर तक चली मुलाकात में राजस्थान कांग्रेस की स्थति, संगठन, राजनीतिक न्युक्तिया में फरे बदल लेकर भी चर्चा की गई।


आप को बता दें की 2018 के विधानसभा चुनाव हारने के बाद डूडी संगठन और सरकार में काफी काम सक्रियता दिखा रहे थे लेकिन पिछले दिनों सचिन पायलट का कांग्रेस से बगावत करने के बाद एकदम से रामेश्वर डूडी सक्रिय हो गए हैं। आमतौर पर ऐसा कहा जा रहा है की डूडी गुटबाजी में बिल्कुल विश्वास नहीं रखते है और वो सीएम अशोक गहलोत तथा सचिन पायलट दोनों से अच्छा समंध रखते है।


पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के इलेक्शन के समय डूडी गहलोत से काफी नाराज थे लेकिन बाद में डूडी ने अशोक गहलोत से मुलाकात भी की है। अब डूडी सचिन पायलट से मिले है।


आप को बता के आगामी दिनों में राजस्थान सरकार में संगठन विस्तार, राजनीतिक न्यूक्तिया और मंत्रिमंडल विस्तार की जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है की इसी सिलसिले में इन दोनों नेताओं ने मुलाकात की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ