शुक्रवार को राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आईं है। सतीश पूनिया की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की जानकारी खुद पूनिया ने ट्विट के माध्यम से दी।
उन्होंने लिखा की - कल प्रवास से आने के बाद #Covid_19 की जांच करवाई यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट +Ve आयी है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही ISOLATE किया है,
विगत दिनों मेरे से संपर्क में आए सभी व्यक्ति अपना परीक्षण करवा लें,सहयोग के लिए धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ