महिपाल मदेरणा को मिली जमानत!
जोधपुर के बहुचर्चित भंवरी देवी मामला के आरोपी महिपाल मदेरणा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को कैंसर का इलाज करवाने के लिए जयपुर जाने की अनुमति प्रदान करती है। महिपाल मदेरणा के साथ जयपुर प्रवास के दौरान दो पुलिस कांस्टेबल भी साथ रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार भंवरी देवी केस में 2011 से जोधपुर जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को फोर्थ स्टेज का कैंसर है। अपने कैंसर का इलाज करवाने के लिए महिपाल मदेरणा ने जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में प्रयास किया। लेकिन कुछ मशीनों के अभाव में महिपाल मदेरणा का इलाज नहीं हो सका। जिसके कारण मदेरणा की तरफ से अधिवक्ता प्रदीप चौधरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की इलाज करवाने के लिए पैरोल की मांग की। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट न्यायाधीश दिनेश मेहता मानवीय अधिकार पर महिपाल मदेरणा को बड़ी राहत देते हुए उनको जयपुर जाकर इलाज करवाने की अनुमति दी है।
0 टिप्पणियाँ