Business

राजस्थान में अगले 24 घंटों में कई जगह पर बारिश की संभावना | weather update rajasthan

 



जयपुर (Jaipur). Rajasthan Weather.  राजस्थान (Rajasthan) में चौबीस घंटों में कई जगह हलकी ओर कही पर माध्यम बारिश तो एक दो जगह पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग जयपुर (Mausam Vibhag Jaipur) के अनुसार बीते चौबीस घंटों में राजस्थान के कई जगह पर मेघगर्जन के साथ हल्की, माध्यम ओर भारी बारिश दर्ग की गई है. राज्य में सबसे अधिक बारिश झालावाड (Jhalawada) जिले के पचपहाड (pachapahad) में 103 मिलीमीटर बारिश दर्ग की गई है. 


मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Cendra Jaipur) के अनुसार आगे आने वाले चौबीस घंटों में अलवर(Alwar), भरतपुर (Bharatpur), बारां (Baran),  दौसा (Dausa), धोलपुर (Dholpur), झालावाडा (Jhalawada), टोंक (Tonk), बीकानेर (Bikaner), चुरू (Chyru), श्रीगंगानगर (Shri Ganganagar), हनुमानगढ़  (Hanumangarh), जिलों  में कही कही मेघगर्जन/ व्रजपात  के साथ  के साथ अचानक 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ