मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Cendra Jaipur) के अनुसार आगे आने वाले चौबीस घंटों में अलवर(Alwar), भरतपुर (Bharatpur), बारां (Baran), दौसा (Dausa), धोलपुर (Dholpur), झालावाडा (Jhalawada), टोंक (Tonk), बीकानेर (Bikaner), चुरू (Chyru), श्रीगंगानगर (Shri Ganganagar), हनुमानगढ़ (Hanumangarh), जिलों में कही कही मेघगर्जन/ व्रजपात के साथ के साथ अचानक 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है.
0 टिप्पणियाँ