प्रकाश झा (Prakash Jha) के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज आश्रम (Web Serie Ashram) जिसमें बाबा निराला (Baba Nirala ) का किरदार बॉबी देओल (Bobby Deol) ने निभाया था। आश्रम का पार्ट पहला (Ashram Season 1) आने पर लोगों ने आश्रम वेब सीरीज (web serie ashram) को खूब सारा प्यार दिया था और उन्होंने फटाक से दूसरे पार्ट (ashram season 2) जारी करने के लिए बोल दिया। क्योंकि आश्रम ऐसी सीरियल (Ashram Serial) है जिसे एक बार देखना शुरू करने के बाद में उसे बार-बार देखना ही पड़ता है और उसे पूरी देखने पर मजबूर कर देता हैं।
जिसके बाद में डायरेक्टर प्रकाश झा ने आश्रम का पार्ट टू (Ashram Part 2) भी रिलीज कर दिया। दूसरे पार्ट को दर्शकों ने उम्मीद से भी ज्यादा प्यार दिया और अब तक यह वेब सीरीज (web series) मिलियन से बाहर व्यूज़ पा चुका है। अभी दर्शक आश्रम का पार्ट 3 (ashram season 3) ashram part 3 देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आश्रम वेब सीरीज (ashram web series) देख चुके लोग हर रोज पूछते हैं और बोलते हैं कि आश्रम का पार्ट 3 कब रिलीज होता है(ashram season 3 kab release hoga) क्योंकि उनको अब इंतजार नहीं हो रहा है। अब ऐसा बताया जा रहा है कि बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज आश्रम का पार्ट थ्री (web series ashram part 3) 2021 में जल्द ही रिलीज हो जाएगा अगर और भी आश्रम से रिलेटेड कोई भी अपडेट या न्यूज़ आते हैं तो हम आपको सबसे पहले देने की कोशिश जरूर करेंगे।
0 टिप्पणियाँ