राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इस बार कांग्रेस बीजेपी के अलावा हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतरने की घोषणा कर दी है। जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी ने इन उप चुनावों में अपने प्रत्याक्षी नही उतरने का फैसला किया है। चुनाव आयोग की और से इन विधान सभा उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार इन विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को वोटिंग करवाई जायेगी। जिनका परिणाम 2 मई को 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव के साथ जारी किया जाएगा।
अब राजस्थान की उप चुनाव वाली विधान सभा सीट राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। इस बार उप चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीया होगा। क्युकी कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आरएलपी भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। जिसके कारण प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की मुश्किल बढ़ गई है। हालांकि हनुमान बेनीवाल की पार्टी के उम्मीदवार ज्यादा नुकसान बीजेपी को पहुंचा सकती है।
प्रदेश में चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के बाद अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतरे है। कांग्रेस और बीजेपी चुनाव जीतने का समीकरण बैठाने में लगी हुई है। दोनो की पार्टियों में जिताऊ उम्मीदवार की तलाश की जा रही है।
वही हनुमान बेनीवाल भी अभी कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार घोषित होने का इंतजार कर रहे है। फिलहाल हनुमान बेनीवाल को भी यही इंतजार है की कांग्रेस तथा बीजेपी किस उम्मीदवार पर अपना भाग्य आजमाती है। उसी के आधार पर फिर rlp अपना समीकरण बैठायगी।
सूत्रों के मुताबिक हनुमान बेनीवाल इन दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार घोषित हो जाने के बाद इनका खेल बिगाड़ने के लिए सबसे लास्ट में अपने प्रत्याक्षी घोषित करेगी ताकि दोनों की पार्टियों के वोट बैंक में संघ लगाई जा सके।
0 टिप्पणियाँ