सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, अब प्रदेश में स्थानीय स्थानीय को ही मिलेगी नौकरी
राजस्थान की गहलोत सरकार युवाओं को लेकर अति संवेदनशील है। प्रदेश के युवाओं के लिए गहलोत सरकार ने एक अहम और बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए राज्य की गहलोत सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए दूसरे राज्य नहीं बल्कि राजस्थान के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया की कई राज्यों की सरकरों ने इस प्रणाली पर परीक्षण शुरू कर दिया है। हाल ही में एमपी सरकार द्वारा लिया गया फैसला पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर दूसरे राज्य ऐसा कर रहे हैं तो राजस्थान में ऐसा करने में क्या दिक्कत है। ऐसा राजस्थान क्यों नहीं कर सकता है? जिसके बाद में यह फैसला लिया गया है कि राजस्थान के युवाओं को नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाए।
इस मीटिंग के दौरान शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। डीपीओ सेक्रेट्री, लॉ सेक्रेट्री, पीएस-सीएम सहित मंत्रीगण भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ