बॉलीवुड के अंदर इन दिनों रीमेक फिल्में बनाने का शुमार आया हुआ है। अब लोगों को जल्द ही साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म अर्थ का रीमेक देखने को मिलने वाला है। 1982 में आई फिल्म अर्थ मे स्मिता पाटिल, शबाना आजमी और कुलभूषण खरबंदा ने निभाया था। उस समय यह फिल्म महेश भट्ट के निर्देशन में तैयार हुई। अब इस फिल्म के राइट्स महेश भट्ट से अजय कपूर और शरत चंद्रा ने खरीद लिया है। और अब अर्थ रीमेक (Arth Remake) का निर्देशन रेवती करने वाले है।
हाल ही में एक ऐसी खबर आई थी की अर्थ रीमेक में कुलभूषण खरबंदा वाला किरदार बॉबी देओल (bobby deol) निभाने वाले है। हालांकि सूत्रों के अनुसार खबर तो ऐसी भी आ रही है की बॉबी देओल ने अभी तक इस फिल्म के लिए हां नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है की बॉबी देओल जल्द ही इस फिल्म को साइन कर देंगे। अर्थ रीमेक को लेकर रेवती ने बताया कि वो इस फिल्म के रीमेक के बारे मे वो अपनी टीम के साथ पिछले दो साल से सोच रहे थे।
वहीं प्रोड्युसर शरत का कहना है की फिल्म का निर्देशित करने के लिए रेवती बिल्कुल जच रहे है। इसके साथ ही शरत ने यह भी बताया की वो बॉबी के लिए दो लुक्स के बारे में सोच रहे है। उन्होंने कहा कि बॉबी देओल एक अच्छे हैंडसम इंसान है और एक अच्छा अभिनेता भी है। जो अभी तक बॉलीवुड में अभी जगह नहीं पहुंच सके है। इनमे बॉबी का पहला किरदार इंदर को पूजा आखिर में छोड़ जाती है और दूसरा किरदार पूजा इंदर से शादी कर लेती है होगा।
अर्थ रीमेक में फीमेल स्टार्स के किरदारों को चुनाव करने की बात पर शरत ने कहा की दो महिला स्टार्स का चुनाव करना बहुत मुश्किल होता है। क्युकी उनको स्मिता और शबाना के किरदार में बसना है। इसको छोड़कर एक और बड़ी जिम्मेदारी है की फिल्म को संगीत जगजीत और चित्रा सिंह ने दिया था उनका ऑल्टरनेटिव ढूंढना। यह काम गजब का था इसलिए अब हमे यह देखना है की इस ट्यून्स को रीमेक और कंपोज करने की जिम्मेदारी किसको दी जाए।
0 टिप्पणियाँ