Business

बीकानेर मामले को लेकर अब तक क्या क्या कारवाही हुई?

 


अभी हाल ही के दिनों में बीकानेर से एक मामला सामने आया। जहां पर हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली। और कोर्ट मरीज का का डॉकमेंट में सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमे साफ तौर पर देखा जा रहा है की लड़की का नाम मनीषा डूडी (Manisha Dudi) है जिसकी उम्र 18 वर्ष की है और लड़के का नाम मुख्तियार खान (Mukhtiar Khan) है जिसकी उम्र 22 की है। 



मामला सामने आने के बाद यह बात भी सामने आई की मनीषा डूडी और मुख्तियार खान के परिवार वाले बिजनेस पार्टनर थे। और मुख्तियार खान मनीषा डूडी का धर्म का भाई बना हुआ था। और मुखतिया का मनीषा के घर आना जाना था। 


लड़की को भगाकर ले जाने के बाद मनीषा डूडी के पिता सत्यनारायण डूडी (Satyanarayan Dudi) और दादा हरिराम डूडी (Hariram Dudi) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने लड़के द्वारा उनकी लकड़ी को बहलाफुसला भागने का आरोप लगाया और इस मामले को लव जिहाद (Bikaner Love Jihad) करार दिया। मनीषा डूडी के दादा और पिता ने जाट समाज के साथ ही हिंदू समाज से न्याय दिलाने की मांग की और न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की बात भी वीडियो मे कहीं।



बीकानेर डूडी परिवार को न्याय दिलाने के लिए हिंदू समाज आगे आया। वहीं दूसरी तरफ लड़के और लड़की ने पुलिस से मदद मांगी है। इस मामले को लेकर बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा की लड़की और लड़का दोनों बालिग है और दोनों अपने जिंदगी का फैसला लेने में सक्षम है। चंद्रा ने कहा कि यह मामला किसी भी तरफ से लव जिहाद नहीं है।



वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद और मंत्री कैलाश चौधरी (kailash choudhary) ने मामले को लव जिहाद करार देते हुए उप की योगी आदित्यनाथ (yogi Aditya Nath) सरकार की तर्ज पर लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग की। हालांकि इस मामले को लेकर कांग्रेस(congress) की तरफ से कोई भी बयान अभी तक सामने नहीं आया।



मामले को लेकर राजस्थानी की प्रसिद्धि यूट्यूबर कौशल्या चौधरी (Kaushalya Choudhary Sidhi Marwadi) ने भी सरकार से कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा की आज माता-पिता 18 साल तक अपनी बेटी को खिला पिला कर पढ़ा लिखा कर बड़ी करते हैं 19 साल लगते ही बेटी किसी के गलत संगत में फंसकर कोर्ट मैरिज कर लेती है!


और कहती है कि मैं इनको जानती ही नहीं सरकार से निवेदन है इस कानून को जल्दी से जल्दी बदले मां-बाप का घर है कोई अनाथ आश्रम नहीं जहां 18, साल खा पीकर मौज करो फिर इज्जत उछाल कर चल पड़ो कम से कम ऐसा कानून बने जिसमें दोनों पक्षों के माता-पिता की हाजिरी अनिवार्य हो ।



लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है जो बात कहीं जा रही थी की लड़की को बहलाफुसला कर शादी की गई है। और लड़की वापस आना चाहती है इसी तमाम अटकलों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। मामला अब धीरे धीरे ठंडा पड़ता जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ