Business

किसानों को हटाया तो केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा परिणाम - हनुमान बेनीवाल

 



जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) ने केंद्र की मोदी सरकार (modi government) को एक बार फिर से चेताया है कि यदि किसान आंदोलन (farmers protest)  के दौरान 26 जनवरी को जो दिल्ली में हिंसा हुई है उसकी आड़ में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों को हटाने की कोशिश की तो परिणाम भुगतने पड़ेंगे।



सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसान दिल्ली में शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं और शांतिपूर्वक आंदोलन से केंद्र सरकार ने किसानों को हटाने की कोशिश की तो देश का किसान और जवान चुप नहीं बैठेगा।  



बेनीवाल ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सहित विभिन्न पार्टियों ने निंदा की थी। लेकिन उन घटनाओं की आड़ में केंद्र सरकार शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे किसानों को बदनाम कर रही है।



राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में उनकी पार्टी का पड़ाव शाहजहांपुर बॉर्डर पर जारी रहेगा। बेनीवाल ने कहा कि हम लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के अंदर किसानों से जुड़े मुद्दे और खरीद पर कानून सहित तमाम तरह के मुद्दे पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। और किसानों के विरोध में तमाम तरह की रची जा रही साजिश को विफल किया जाएगा। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ