ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने RLP को बताया बीजेपी की B टीम
हमेशा से अपनी बेबाक आवाज से पहचाने रखने वाली और ओसियां (Osian) से विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने एक बार फिर हनुमान बेनीवाल (RLP) की पार्टी को भाजपा (BJP) की बी टीम करार दिया।
आप को बता दे की 10 जून को राजस्थान (Rajasthan) की 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है जिसमे 2 सीट पर कांग्रेस (Congress) की जीत दिखाई दे रही है तो 1 पर भाजपा का कब्जा होगा। हालाकि एक सीट कांग्रेस जितने में कामयाब रहती है या फिर बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी यह तो आने वाली 10 जून को ही साफ हो पाएगा।
राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने अपने तीनों विधायकों का समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्र (Subhash Chandra) को देने की घोषणा की है। जिसको लेकर कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल के इस फैसले को किसान विरोधी करार दिया और RLP को बीजेपी की b टीम बताया।
दिव्या मदेरणा ने ट्वीट किया की रालोपा भाजपा कि B टीम है । यह किसान विरोधी निर्णय है। कांग्रेस के तीन उम्मीदवारो में से एक उम्मीदवार किसान वर्ग से है रणदीप सुरजेवाला। किसान हितैषी होते तो उनके पक्ष में समर्थन में मतदान का निर्णय लेते ।
0 टिप्पणियाँ