राजस्थान में 2 अगस्त से खुलंगे स्कूल
राजस्थान में आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी स्कूल को 2 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
https://twitter.com/GovindDotasra/status/1418227532004880386?s=19
आज हुई कैबिनेट की बैठक में स्कूलों, कॉलेजों, महाविद्यालयों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं को खोलने को तैयार चर्चा की गई। मंत्रिपरिषद की बैठक में विशेषज्ञों की राय जानी गई। जिसके बाद में मंत्रिपरिषद की बैठक में सहमति बनी की कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ शिक्षण संस्थानों (education institute) को खोलना उचित होगा।
Rajasthan school opening news, rajasthan me school kab khulange, rajasthan school opne news today
0 टिप्पणियाँ