Business

कांग्रेस की बैठक में सीएम अशोक गहलोत और आनंद शर्मा के बीच जुबानी जंग!



आज नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (cwc) की बैठक हुई। कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक में किसान आंदोलन, संगठन चुनाव व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।



इसी बीच सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के बड़े नेता आनंद शर्मा के बीच में बहस हो गई। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने असंतुष्ट नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता बार-बार चुनाव की मांग कर रहे हैं क्या उन्हें पार्टी नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मीटिंग के दौरान सीडब्ल्यूसी सदस्यों का चुनाव करवाने की बात कही।


बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव इसी साल करवाया जाना है। और इस बात का ऐलान कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी कर दिया गया है। आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारण राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पद संभाली रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ