Business

RSMSSB Forester & Forest Guard Recruitment 2021 | Rajasthan Vanpal Vanrakshak Bharti 2021

 




राजस्थान में sarkari naukari की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए राजस्थान वन विभाग में वनपाल और वनरक्षक ( vanpal vanrakshak vacancy) की भर्ती निकली है। राजस्थान सरकार ने वन विभाग में 1128 पदो पर भर्ती निकली है। RSMSSB ( rajasthan staff selection board, jaipur) में फॉरेस्टर (वनपाल) फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षक) के पदों पर सीधी भर्ती होने जा रही है।



अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्दी से sso.rajasthan.gov.in जा कर ऑनलाइन आवेदन करें। क्युकी आज यानी 22 जनवरी इसका आवेदन करने की लास्ट डेट है। आवदेन फिस भी 22 जनवरी 2021 तक ही जमा करवा सकते है।



पदों की संख्या 

राजस्थान वनपाल में 87 पद है जबकि वनरक्षक के लिए 1041 है। अगर आप ने इस भर्ती के लिए फॉम भर दिया है लेकिन आवेदन मे कुछ त्रुटी रह गई है तो इसे ठीक करने के लिए अंतिम तिथि के अगले दिन से 7 दिन तक का समय मिलता है।



शैक्षणिक योग्यता (education qualification)

Forest Guard (वनरक्षक) -: 10th 

Forester (वनपाल) -: 12th




आयु सीमा (age limit)

Forest Guard (Vanrakshak) 18 to 24

Forester (Vanpal) 18 to 40

इन पदों पर अधिकतम आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।


वेतनमान (salary)

Forest Guard pay matrix level - 4

Forester pay matrix level - 8



आवेदन शुल्क 

सामान्य/ईब्ल्यूएस -: 450

नॉन कीर्मी लेयर ओसीबी/एमबीसी -: 350

एससी, एसटी -: 250





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ