Richpal Mirdha का Hanuman Beniwal पर सबसे बड़ा निशाना!
नागौर। प्रदेश में इस समय पंचायत चुनाव चल रहे है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता वोटर्स को साधने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।
कांग्रेस नेता और डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा इस समय सबसे ज्यादा हमला नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर कर रहे है। आज गांव पदू कल्ला में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आए जहां पर मिर्धा ने बीजेपी के साथ साथ आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा।
रिछपाल मिर्धा ने कहा कि बीजेपी के साथ साथ देसी मारवाड़ी भाषा में हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बोतल वाले ने भी अपने उम्मीदवार उतारे है। बोतल वालो फिरे है अम्ल के नेशा में लारा पड़े, बोलिए नहीं बात नहीं…
रिछपाल मिर्धा का पूरा भाषण देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें और देखे।
0 टिप्पणियाँ