प्रकाश झा (prakash jha) के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज आश्रम (web series aashram) जिसका चैप्टर वन (Aashram Chapter 1) और चैप्टर 2 (Aashram Chapter 2) एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर रिलीज हो चुका है। आश्रम वेब सीरीज का सीजन वन (Aashram Web Series Season 1) 28 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब सारा प्यार दिया। उसके बाद में आश्रम चैप्टर 2 (Aashram Chapter 2 The Dark Side) को 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर (mx player) पर रिलीज किया गया था जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। लेकिन दर्शकों को लग रहा था कि आश्रम चैप्टर 2 (Aashram Chapter 2) में आश्रम (Aashram) के सारे एपिसोड खत्म हो जाएंगे और उनके सारे सवालों के जवाब इस सीजन में मिल जाएगा।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ है आश्रम चैप्टर टू (ashram chapter 2) भी दर्शकों के मन में कई सारे जो सवाल उठ रहे थे उनको अधूरा छोड़ कर चला गया है। आश्रम वेब सीरीज सीजन 2 (Aashram Web Series Season 2) की चाल फास्ट होनी चाहिए थी लेकिन इस वेब सीरीज की चाल कछुए से भी धीमी है।
अब आश्रम चैप्टर टू (Aashram 2) देख चुके लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आश्रम का चैप्टर 3 कब रिलीज (Aashram Chapter 3 Release Kab Hoga) हो रहा है। दर्शक जानना चाहते हैं कि आश्रम चैप्टर दी डार्क साइड कब रिलीज (Aashram Chapter 3 The Dark Side) हो रहा है।
अगर बात करें आश्रम चैप्टर थ्री (Aashram Chapter Three) रिलीज के बारे में तो अभी तक ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि आश्रम का सीजन 3 कब रिलीज किया जाएगा (Aashram Season 3 Release Kab Hoga) । जैसे ही आश्रम चैप्टर 3 (Aashram Chapter 3) को लेकर कोई खबर निकल कर आएगी तो हम आपके पास लेकर जरूर आएंगे। तब तक बने रहे आप हमारी वेबसाइट के साथ क्योंकि आश्रम (Aashram) के बारे में कोई भी न्यूज़ सबसे पहले जाने के लिए आपको यहां ही मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ