Business

Aashram Chapter 2 - The Dark Side All Episode Watch Now

 



बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (bobby deol) की वेब सीरीज आश्रम चेप्टर 2 (ashram chapter 2) एमएक्स प्लेयर (mx player) पर रिलीज हो चुका है। पहले सीजन में आश्रम (Aashram) को शानदार सफलता मिली जिसके बाद दर्शक आश्रम सीजन 2 (Aashram 2) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। सब इस दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है क्युकी आश्रम पार्ट टू (Ashram Season 2 Released) रिलीज हो चुका है।




आश्रम चेप्टर 2 के ट्रेलर (Ashram Chapter 2 The Dark Side Trailer) को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आप को बता दे के आश्रम वेब सीरीज का पहला सीजन 28 अगस्त को रिलीज किया गया था।



प्रकाश झा (Prakash Jha) के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज के चेप्टर 2 में टोटल 9 एपिसोड (Ashram Chapter 2 All Episode) है। इन सभी एपिसोड को आप एमएक्स प्लेयर (Mx Player Original) पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Serie) में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने काशीपुर वाले बाबा निराला (Kashipur Wale Baba Nirala) का किरदार निभाया है।


आश्रम सीजन टू के एपिसोड (Ashram Season 2 Episode) में दशकों को कुछ सरप्राईज मिल सकता है। क्युकी यह पहले से ज्यादा डार्क और एंटरटेनिंग है।


प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल के अलावा अदीती पोहनकर (Aditi Pohankar), चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) , दर्शन कुमार (Darshan Kumar), तुषार पांडे (Tushar Pandey), अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goyanka), त्रिधा चौधरी (tridha choudhury), सचिन श्राफ (Sachin Shroff) , अनिल रस्तोगी (Anil Rastogi) जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।


Ashram Season 2 Episode 1 To 9

Ashram Chapter 2 Episode 1 To 9


Watch Now Ashram Chapter 2 The Dark Side All Episode

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ