Business

राहुल गांधी ने लगाई कमलनाथ को फटकार!

 



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें उनकी भाषा पसंद नहीं है। कमलनाथ के ऊपर बयान देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ मेरे पार्टी के नेता है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनके द्वारा बोली गई भाषा मुझे पसंद नहीं है। जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया है... उस भाषा कि मैं सराहना नहीं करता हूं। चाहे वह कोई भी हो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।



आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मंत्री इमरती देवी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुले मंच पर उन्हें आइटम के दिया। जिसके कारण मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमलनाथ को लेकर यह बात कही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बहुत करीबी माने जाते हैं।



मेरी जानकारी के अनुसार कमलनाथ डबरा में रविवार को चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा की उम्मीदवार इमरती देवी को लेकर आइटम शब्द बोला है। जिसे लेकर परदेस में बवाल मचा हुआ है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ