Business

अब सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में होगा मुकाबला!

 


मध्य प्रदेश में 8 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राज्य की राजनीति इस वक्त घर में हुई है। मध्यप्रदेश उपचुनाव में प्रचार करने के लिए एमपी कांग्रेस ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। यानी कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 30 महारथी को चुनाव जीतने के लिए उतारा है। इस स्टार प्रचारक सूची में राजस्थान के पूर्व पीसीसी चीफ और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम भी शामिल है। जो कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के अच्छे मित्र हुआ करते थे, अब वह मध्यप्रदेश में सिंधिया के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं।


कांग्रेस ने करीब मध्य प्रदेश की आधा दर्जन विधानसभा सीट ग्वालियर चंबल की है जहां पर गुर्जर वोट बैंक जाना है ऐसे में पार्टी को लग रहा है कि सचिन पायलट से प्रचार करवाने से कहीं ना कहीं गुर्जर वोटरों को कांग्रेस की तरफ खींचा जा सकता है। इसलिए सचिन पायलट को मध्य प्रदेश के चुनाव में उतारने का फैसला किया गया है। अब राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट मध्यप्रदेश में सिंधिया के खिलाफ खुलकर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।


आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट आपस में दोनों अच्छे मित्र हैं। लेकिन अब यह दोनों मित्र एक दूसरे के खिलाफ अपनी अपनी पार्टी के लिए मध्यप्रदेश के उपचुनाव में प्रचार करते हुए नजर आने वाले हैं। सिंधिया जहां अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे तो वहीं सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। कांग्रेस को लगता है कि सचिन पायलट के प्रभाव का ओने मध्यप्रदेश में कहीं ना कहीं लाभ मिलने वाला है इसीलिए सचिन पायलट को उतारने का फैसला किया गया है।



आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रचार करने के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें सचिन पायलट सहित राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ खुद शामिल है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ