Business

Aashram Chapter 2 The Dark Side | Ashram Season 2 Release Date Fixed

 



प्रकाश झा (Prakash Jha) के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज आश्रम (web series aashram) जिसको ओटीटी प्लेटफॉर्म (ott platform) एमएक्स प्लेयर (mx player) पर सीजन 1 को 28 अगस्त को रिलीज किया गया था। सीजन वन को देखने के बाद दर्शकों का लगातार एक ही सवाल था कि आश्रम का दूसरा भाग (Aashram Second Part) कब रिलीज होगा। तो सब आश्रम सीजन टू (Aashram Season 2) का इंतजार करने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है। क्युकी आश्रम सीजन टू की तारीख की घोषणा हो चुकी है।



11 नवंबर 2020 को आश्रम सीजन टू होगा रिलीज | Aashram Chapter 2 The Dark Side On Mx Player


मिली जानकारी के अनुसार आश्रम सीजन टू 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद बाबा निराला का किरदार निभाने वाले अभिनेता बॉबी देओल ने दी है। और आश्रम के दूसरे भाग का नाम आश्रम चेप्टर 2 दी डार्क साइड दिया गया है। आप को बता दे कि आश्रम सीजन वन के 1-9 एपिसोड 28 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया था। जिसको मात्र 10 दिन 200 मिलियन लोगों ने देखा था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ