Business

राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट तेज, कल होगी महापंचायत

 



राजस्थान में इन दिनों गुर्जर आरक्षण (Gurjar Aarakshan) के मसले को लेकर गुर्जर नेता गहलोत सरकार से नाराज चल रहे है। गुर्जर आरक्षण की आगे की रणनीति बनाने के लिए गुर्जर समाज भरतपुर जिले के अड्डा गांव में महापंचायत में इकट्ठे होंगे। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण को लेकर लगातार बढ़ते मूवमेंट को देखकर प्रदेश की गहलोत सरकार (gehlot government) भी काफी सतर्क हो गई है। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने हिंडौन स्थित अपने आवास में प्रेस वार्ता में बताया की राज्य सरकार गुर्जरों के आरक्षण के मामले में गंभीर नहीं है।



किरोड़ी सिंह बैंसला (kirodi singh bainsla) ने आरोप लगाया कि गुर्जर समाज आरक्षण मामले को 9वी अनुसूची में डालना, बैकलॉक भर्तियां भरने तथा प्रक्रियाधीन भर्ती में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ की बात राज्य की सरकार कई बार कर चुकी है।


इसके अलावा आंदोलन के दौरान गुर्जर समाज के लोगों की मृत्यु हो गई उनके परिवार को मुआवजा और नौकरी देने, लगाए गए मुकदमों को वापस लेने और पूर्व में दी गई सरकारी नौकरियां के नियमितकरण सहित कई मांगों को लेकर राज्य सरकार के समक्ष कई बैठकें हो चुकी है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज में भारी रोष व्याप्त है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जरों की इस महा पंचायत में आगामी आंदोलन से जुड़े निर्णय लिए जा सकते है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ