बलिया: सत्ता के गमंड में चूर भारतीय जनता पार्टी के नेता बड़ा से बड़ा अपराध करने से भी पीछे नहीं हट रहे है। अब एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। मामला उत्तर प्रदेश के बलिया गांव का है जहां पर बेखौप भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने एसडीएम- सीओ के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम जयप्रकाश बताया जा रहा है जिसे बीजेपी नेता ने गोली मारी और मौका से फरार हो गया। जयप्रकाश के बेटे अभी ने बताया की 20-25 राउंड गोली चली उनमें से 2-3 गोली मेरे पिता को लगी जिसके कारण उनकी मौत हो गई।
राशन के कोटे की दुकान को लेकर हुआ विवाद :- अभिषेक पाल
मिली खबर के अनुसार पूरा मामला बलिया के रेवती थाने के दुर्जनपुर का है। मृतक युवक जयप्रकाश पाल के बेटे अभषेक पाल ने बताया की राशन के कोटे को लेकर विवाद हुआ। जिसके कारण गांव में पंचायत चल रही थी और वहां पर करीब 400 से 500 लोग इट्ठे हुए थे। उसी दौरान विवाद बढ़ गया तो बीजेपी नेता धीरेंद्र सिंह ने मेरे पिता जयप्रकाश पाल को गोली मार दी। जिसके कारण उनकी मौ़के मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बता दे कि गांव में जो पंचायत चल रही थी वो पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा में चल रही थी। इस दौरान है मामला हावी हो गया और दबंग आरोपी धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश पर गोलियों की बौछारें कर दी। जिसके कारण उनके सीने पर 2-3 गोली लगी तो वो वहीं पर गिर गए तथा मौ़के पर ही मौत हो गई। मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर आरोपियों को डरने वाली योगी जी की पुलिस पूरी तरह से नाकाम और अहसाय दिखाई दी।
News Source :- Punjab Kesari
0 टिप्पणियाँ