Mx Player पर Bobby Deol की Ashram Web Series Season 1 को 28 अगस्त को रिलीज किया गया था। अब लोग जानना चाहते है कि आश्रम सीजन 2 कब रिलीज होगा ( ashram season 2 kab release hoga.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की क्लास ऑफ 83 (class of 83) को नेटफ्लिक्स (Netflix) रिलीज हुई और इसका फायदा एमएक्स प्लेयर (Mx Player) रिलीज हुई आश्रम ( Aashram) को खूब मिला। और एमएक्स प्लेयर ओटीटी ( ott) ने तताम आंकड़े दिखाया और आश्रम वेब सीरीज ( Ashram Web Series ) के शोहरत का डंका भी खूब बजाया।
लेकिन अब कहीं ना कहीं एमएक्स प्लेयर को भी यह अहसास हो गया है की इन मायाजाल में दर्शक अगले साल तक रुकने वाले नहीं है। अब को बता दे कि प्रकाश झा ( Prakash Jha ) ने आश्रम वेब सीरीज का सीजन वन और सीजन टू ( ashram web series season 1, ashram web series season 2 ) दोनों की शूटिंग एक साथ ही कर ली थी। लेकिन दर्शकों को रिजान के लिए ऐसा प्रचार किया गया था कि आश्रम सीजन 2 ( ashram part 2 ) की शूटिंग फरवरी 2021 में की जाएगी और इसको मार्च 2021 में रिलीज किया जाएगा।
लेकिन आश्रम वेब सीरीज के सीजन वन को लगभग लोगों ने देख लिया और अब आश्रम को देखने वालों का आंकड़ा दिनों दिन काम होता जा रहा है। जिसके कारण ओटीटी की टीम पर भी चिंता कि लकीरें है।
0 टिप्पणियाँ